Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDemand for Resettlement Before Demolition of Shops at Chakradharpur Railway Station

दुकानों को तोड़ने के पूर्व दुकानदारों का पूर्नवास करे रेल प्रबंधन- पांडे

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने मिनी मार्केट की दुकानों को तोड़ने से पहले उनके पुनर्वास की मांग की गई है। पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 15 Jan 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने मिनी मार्केट में अवस्थित दुकानों को तोड़ने से पूर्व उनका पूर्नवास करने मांग पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने की है। उन्होंने रेल मंत्री अस्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि पुरे भारत में अमृत भारत योजना अंतर्गत रेल का विकास किया जा रहा है। उस निमित दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में भी विकास कार्य किए जा रहे हैं। विकास कार्य के उद्देश्य से चक्रधरपुर स्टेशन के सामने स्थित मिनी मार्केट है जिसमें लगभग 40 दुकानें है। इन दुकानों को वर्षों पहले रेल विभाग द्वारा ही जमीन देकर स्थापित किए गया था। वर्तमान में उन्हें अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहें विकास कार्य के लिए रेल विभाग के द्वारा दुकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि इन दुकानों को हटाए जाने से दुकानदारों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। क्योंकि इन्हीं दुकानों से दुकानदारों का रोजी रोटी चलती है। दुकानदारों का कहना है कि विकास कार्य होलेकिन उनका दुकान तोड़ने के पहले उनका पूर्नवास किया जाय। उन्होंने कहा है कि इसपर रेल विभाग के द्वारा सहानुभूति पूर्वक किया जाय । उन्होंन तर्क दिया बै कि खड़गपुर में रेल मंडल के इस मामले में रेलवे के द्वारा दुकानदारों को जमीन आवंटित किया जा चुका है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें