ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसंजय नदी के बरडीह में नए पुल निर्माण की मांग उठी

संजय नदी के बरडीह में नए पुल निर्माण की मांग उठी

बंदगांव प्रखंड की कराईकेला संजय नदी स्थित बरडीह में नये पुल निर्माण को लेकर...

संजय नदी के बरडीह में नए पुल निर्माण की मांग उठी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 30 Nov 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव प्रखंड की कराईकेला संजय नदी स्थित बरडीह में नये पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण सोमवार को एकजुट हुए। ग्रामीणों ने कहा कि क्षतिग्रस्त बरडीह पुल का मरम्मत कार्य बंद कर यहां नये पुल का निर्माण हो। सोमवार को भाजपा नेता सह पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने क्षतिग्रस्त बरडीह पुल का निरीक्षण किया। कराईकेला आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर पुल मरम्मत कार्य को बंद कराते हुए नए पुल निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि 70 साल पूर्व बरडीह गांव के संजय नदी पर पुल का निर्माण हुआ था। पुल काफी पुराना होने के कारण आए दिन बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाता है। पुराना पुल का पिलर एवं एक हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है। अब पुल का मरम्मत नहीं, नए सिरे से निर्माण किया जाना चाहिए। पुल क्षतिग्रस्त होने से पिछले कई माह से भारी वाहनों के साथ सवारी गाड़ियों का परिचालन भी बंद है। मौके पर विजय मंडल, शिपु मंडल, नितेश मंडल, सत्यवान मंडल, चंदन मंडल, दुशासन महतो, जयंत मंडल, तपन कुमार मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। क्षतिग्रस्त बरडीह पुल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशिभूषण सामड ने कहा कि विभाग बरडीह पुल की मरम्मत नहीं बल्कि इसका नये सिरे से निर्माण कराए। सात दशक पूर्व पुल का निर्माण हुआ था जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। पुल मरम्मत होने के बावजूद भी एक ही बारिश में टूट जाएगी। बरसात के दिनों में पुल के ऊपर से पानी बहता है। अगर मरम्मत कार्य बंद नहीं होता है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। बरडीह पुल क्षतिग्रस्त होने से लाण्डुपोदा, ओटार, रोलाडीह, कोचासाई, राज विजयपुर, पुटसाई, नंदपुर, डेंगसरकी, जोमरो आदि गांव के लोग प्रभावित हैं। पुल बन जाने से बरसात के दिनों में भी इन गांवों के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें