ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरपीसीसी सड़क व सिंचाई नाला निर्माण की मांग उठी

पीसीसी सड़क व सिंचाई नाला निर्माण की मांग उठी

चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता पंचायत के ग्राम डेगगुटू गांव में शनिवार को ग्रामीणों की...

पीसीसी सड़क व सिंचाई नाला निर्माण की मांग उठी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 26 Sep 2021 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता पंचायत के ग्राम डेगगुटू गांव में शनिवार को ग्रामीणों की बैइक माझी सामड की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह पूर्व विधायक शशिभूषण सामड उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डेगगुटू गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने कहा कि डेगगुटू चौक से सरजमहातु चौक तक तीन किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण, तुरामडीह से बादोगुटू चौक तक 2 किलोमीटर पीसीसी सड़क, बेईलोर नाला से बंधु तालाब तथा बादोसाल से सिलाई सामड के तालाब तक 500 फीट पक्की निर्माण की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रोलामर्चा गांव में नये सोलर जलमीनार, खराब चापाकल की शीघ्र मरम्मत करने तथा वृद्धा एवं विधवा पेंशन से वंचित लोगों को लाभ दिलाने की मांग की। बैठक में पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि सड़क, सिंचाई नाली एवं सोलर जलमीनार लगाने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र सौंपा जाएगा। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को अब नियमित स्कूल भेंजे। उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई हैं। मौके पर मांगू पूर्ति, हरिश सामड, बरगा सामड, मुचिराम सामड, सिलाई सामड, मांगू पूर्ति, गोविंद सामड समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें