ओवरब्रिज की सफाई व लाइट की व्यवस्था करने की मांग
चक्रधरपुर भारत भवन के पास समाजसेवी दुर्गा महतो ने कहा कि चक्रधरपुर ओवरब्रिज की साफ-सफाई सही ठंग से नहीं हो रही है। इससे ब्रिज पर गंदगी जमा होने के...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 02 Feb 2023 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर भारत भवन के पास समाजसेवी दुर्गा महतो ने कहा कि चक्रधरपुर ओवरब्रिज की साफ-सफाई सही ठंग से नहीं हो रही है। इससे ब्रिज पर गंदगी जमा होने के कारण वाहन आवाजाही करने से धूल उड़ते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिज पर आये दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है लेकिन प्रशासन द्वारा ब्रिज पर लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है, जो लाइट लगाया गया था वह इतना घटिया किस्म का था कि जल्द ही खराब हो गया। उन्होंने ब्रिज पर साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है। मौके पर आजसू पार्टी के जिला सचिव संतोष मुंडा, नगर सचिव गुरुचरण करवा, मो. फिरोज मनीष महतो, मो. तफज्जुल गोपी महतो आदि मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।