टाटानगर रेलवे अस्पताल के सेवानिवृत कर्मी से पांच लाख की साईबर ठगी
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे अस्पताल के सेवानिवृत टाईिपस्ट जे वी राजू से पेंसन रिविजन की बात कहकर जमशेदपुर जुगसलाई स्टेट बैंक की शाख

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे अस्पताल के सेवानिवृत टाईिपस्ट जे वी राजू से पेंसन रिविजन की बात कहकर जमशेदपुर जुगसलाई स्टेट बैंक की शाखा के खाते से 5 लाख रुपया की साईबर ठगी कर लिए जाने की घटना चक्रधरपुर रेल मंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित कर्मी ने आज कार्मिक विभाग में इसकी शिकायत की है। राजू का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया वहीं इसकी शिकायत साईबर क्राईम यूनिट में किए जाने की तैयारी किया जा रहा है। हालांकि मौजूदा उनके छतीसगढ़ के निवास भिलाई शहर के साईबर क्राईम विभाग में इसकी शिकायत की गई है।
यह घटना 8 अक्टूबर दोपहर 1 बजे की है। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे अस्पताल के सेवानिवृत टाईिपस्ट जे वी राजू के मोबाईल पर उनके पेंसन खाते का रिविजन करने की बात कहकर आरोपी के द्वारा उनके पेंसन का सारा डिटेल मोबाईल के वाट्सएप पर दिखाया और लगभग डेढ़ घंटे तक उसे उलझाया एवं अंत: में उनका ओटीपी ले ली। ओटीपी लेने के बाद में पीड़ित को चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय आकर वेरीफाई कर लेने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके चंद क्षणों के बाद उसके मोबाईल में 5 लाख रुपए की डेबिट का मैसेज आया। पीड़ित को साईबर ठगी की एहसास होने पर उन्होंने इसकी जानकारी भिलाई एसबीआई से संपर्क किया गया और इसकी जानकारी एसबीआई जुगसलाई एसबीआई को दिया गया एवं उनका बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया। कार्मिक विभाग की ओर से पीड़ित को साईबर क्राईम ईकाई में मामला दर्ज करने को कहा गया है। बताया जाता है कि जेवीआर राजू 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हुए हैं। वे वर्तमान छतीसगढ़ के भिलाई में रहते हैं। उनका पेंसन खाता जमशेदपुर के जुगसलाई एसबीआई शाखा में है। पिछले महीने भी चक्रधरपुर रेल मंडल के एक सेवानिवृत कर्मी के बैंक खाते पेंसन रिविजन की बात कह कर साईबर ठगों के द्वारा 49500 रुपया निकासी कर ली गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




