बिरसा जयंती पर झारझरा में 13 से 16 नवंबर तक होगा खेलकूद
संक्षेप: चक्रधरपुर के हायोहातु पंचायत के झरझरा बाजार में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर 13 से 16 नवंबर तक हॉकी, फुटबॉल, छऊ नृत्य और लोक नृत्य...

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के हायोहातु पंचायत के झरझरा बाजार में गुरुवार को गांधी चबुतरा में चिटपिल पीड़ के मानकी बागुन सोय की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर बिरसा मुंडा कला संस्कृति केंद्र झरझरा के तत्वावधान में 13 नवंबर से 16 नवंबर तक चार दिवसीय हॉकी, फुटबॉल, छऊ नृत्य और लोक नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसकी रूप-रेखा तैयार की गई। वही मेला का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता जगनसिंह हांसदा, पंचायत समिति सदस्य शिव राम गागराई, अंकित कुमार महतो, भरत सिंह गागराई, जगमोहन तांती, केशव चंद्र तांती के अलावा अन्य मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




