सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चक्रधरपुर। सावन के तीसरे सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी...
चक्रधरपुर। सावन के तीसरे सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । भगवान शिव की आराधना के लिए विभिन्न इलाकों के शिवमदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्रातः से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। महिला व पुरुष दीप फल,पुष्प और जल लेकर मंदिरों में जलाभिषेक किया और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शहर के प्रसिद्ध मुक्तिनाथ धाम शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहा। मंदिर के पुजारियों की उपस्थिति में जलाभिषेक का कार्य समापन किया गया।शहर के बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर शिवालय में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंडित लक्ष्मी कांत दुबे के सानिध्य में पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया गया। टोकलो रोड स्थित शिव मंदिर में महिला व पुरुष पहुंच कर शिवालय में जलाभिषेक किया। उसी प्रकार चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल शिव मंदिर, दांदासाई , रेलवे कालोनी के ड्राइवर कालोनी बादाम चौक स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर शिवालय रेलवे अकाउंट्स कालोनी हनुमान चौक के हनुमान मंदिर शिवालय , आर पी एफ बैरक, पांचमोड़ ,अकाउंट्स कालोनी शिव मंदिर में पंडित कृष्णकांत झा के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया । उसी प्रकार हनुमान मंदिर चौक स्थित शिव मंदिर, गैंग खोली,पोर्टर खोली शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगीं रही। त्रिशूल चौक शिव मंदिर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित जय बाबा पंचवटी नाथ बाबा शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की। भीड़ लगा रहा। झारखंड के प्रसिद्ध महादेवशाल शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देर रात तक विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा जगह जगह भोज भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कावड़ लेकर आए श्रद्धालुगण शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।