ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअनंत चतुर्दशी की पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़

अनंत चतुर्दशी की पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़

पोड़ाहाट अनुमंडल में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी की पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़...

अनंत चतुर्दशी की पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 13 Sep 2019 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पोड़ाहाट अनुमंडल में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी की पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालु दिनभर उपवास रखा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने घरों व मंदिरों में अनंत चतुर्दशी की पूजा-अर्चना कर कथा सुनी। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा होती है। इस दिन भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा करने वालों के दुखों का निवारण होता है। साथ ही अनंत सुखों की प्राप्ति होती है। चक्रधरपुर के शीतला मंदिर, संतोषी मंदिर, तुलसी मंदिर, गणेश मंदिर समेत अन्य मंदिरों में अनंत चतुर्दशी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने हाथों में डोर बांधा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें