Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरCounting Begins for South Eastern Railway Union Elections in Chakradharpur

रेलवे में मान्यता चुनाव का मतगणना शुरू

चक्रधरपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे यूनियन के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। महात्मा गांधी सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी की निगरानी में यह प्रक्रिया चल रही है। चुनाव में भाग लेने वाले पांच यूनियनों के...

रेलवे में मान्यता चुनाव का मतगणना शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 12 Dec 2024 09:02 AM
share Share

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव का मतगणना शुरू हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न रेल मंडलों और वर्कशॉप में हो रहे मतगणना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को निर्वाचन पदाधिकारी आरपी एफ, कोरस कमांडो तथा सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना शुरू हो गया है।इस अवसर पर चुनाव लड़ रहे पांच यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल है। निर्वाचन पदाधिकारी सह चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, एडी आर एम विनय कुजूर, डी पी ओ अमरेंद्र नाथ मिश्र सहित अन्य चुनाव अधिकारी सहित आर पी थाना प्रभारी विक्रम सिंह और बड़ी संख्या में आर पी एफ के पुरुष व महिला कर्मचारी शामिल है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया गया । वहीं मतगणना स्थल के बाहर विभिन्न यूनियन के कार्यकर्ता मतगणना का पल पल की खबर संग्रह कर रहे है। मतगणना को लेकर यूनियन के कार्यताओं में उत्साह देखा जा रहा है वहीं कार्यकताओं की और से बीच बीच में अपने अपने यूनियन की जीत का दावा करते हुए नारे लगाते देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें