Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsConstruction Halted at Dhumikudiya Club Building Due to Pending Payments in Jhihgamarcha
धूमकुड़िया क्लब भवन का निर्माण कार्य अधूरा
सोनुवा प्रखंड के झींगामर्चा में कल्याण विभाग द्वारा धूमकुड़िया क्लब भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ है। पिछले 10 महीनों से योजना का राशि भुगतान लंबित है, जिससे मजदूरों को भी पैसा नहीं मिला है। ग्रामीणों...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 29 Dec 2024 01:04 AM

सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड के झींगामर्चा में कल्याण विभाग द्वारा धूमकुड़िया क्लब भवन का निर्माण लाभुक समिति झींगामार्चा द्वारा काम कराया जा रहा था। लेकिन छत ढलाई होने के बाद अब इसका काम रुका हुआ है। योजना का राशि भुगतान लंबित होने के कारण पिछले 10 महीनों से काम बंद है और मजदूरों का पैसा भी नहीं मिला है। योजना का काम अधूरा होने से ग्रामीणों में भी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीण मुंडा बीरबल मुर्मू और अन्य ग्रामीणों का कहना है भवन का बाकी निर्माण कार्य जल्द पूरा हो, इसके लिए विभाग द्वारा जल्द राशि का भुगतान किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।