कॉमर्शियल ने एसएंडटी विभाग को 4 विकेट से हराया
चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉमर्शियल विभाग ने एस एंड टी को चार विकेट से हराया। एस एंड टी ने 92 रन बनाए, जिसमें सुदर्शन कुमार ने 32 रन बनाए। जवाब में...

चक्रधरपुर, संवाददाता। सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को हुए मैच में कॉमर्शियल ने एस एंड टी विभाग को चार विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। आज टॉस जीतकर एस एंड टी विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 92 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के खिलाड़ी सुदर्शन कुमार ने सर्वाधिक 32 रन बनाया। उन्होंने 25 को बाल में 2 छक्का और 2 चौका की मदद से 32 रन बनाया। इसके जवाब कॉमर्शियल विभाग ने 11.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान से 97 रन बनाकर यह मैच जीत लिया है। टीम के खिलाड़ी अक्षय शाह ने 18 बाल में 3 छक्के की मदद से 33 रन बनाया। वहीं 3 ओवर गेंदबाजी करके 23 रन देकर 1 विकेट लेने के लिए उसे मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कॉमर्शियल टीम के खिलाड़ी रूपक उपाध्याय ने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर गेंदबाजी करके 16 रन देकर 3 विकेट लिया। आज के अंपायर एन उदय शंकर और उदय तांती थे। वहीं स्कोरर की भूमिका संजय लाल ने निभाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।