
अभियान के दौरान सर्पदंश से कोबरा के जवान की मौत
संक्षेप: सुरक्षाबलो द्वारा सारांडा के जंगलो में नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक कोबरा 209 के कोंस्टेबल सर्पदंश का शिकार हो गया,जहां
सुरक्षाबलों द्वारा सारांडा के जंगलो में नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक कोबरा 209 के कोंस्टेबल सर्पदंश का शिकार हो गया,जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत कांस्टेबल का नाम संदीप कुमार है और वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाला था। जानकारी के अनुसार गोईलकेरा के बोरोई कैंप में तैनात जवान संदीप कुमार बीते मंगलवार को सारंडा छोटानागरा के नूरदा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कोंस्टेबल संदीप कुमार को एक जहरीले सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान को तुरंत प्राथमिक ईलाज मुहैया कर उन्हें किरीबुरु स्थित जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां से जमशेदपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




