Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCobra Snake Bite Claims Life of Cobra 209 Constable Sandeep Kumar in Saranda Forest
अभियान के दौरान सर्पदंश से कोबरा के जवान की मौत

अभियान के दौरान सर्पदंश से कोबरा के जवान की मौत

संक्षेप: सुरक्षाबलो द्वारा सारांडा के जंगलो में नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक कोबरा 209 के कोंस्टेबल सर्पदंश का शिकार हो गया,जहां

Sat, 4 Oct 2025 03:17 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुर
share Share
Follow Us on

सुरक्षाबलों द्वारा सारांडा के जंगलो में नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक कोबरा 209 के कोंस्टेबल सर्पदंश का शिकार हो गया,जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत कांस्टेबल का नाम संदीप कुमार है और वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाला था। जानकारी के अनुसार गोईलकेरा के बोरोई कैंप में तैनात जवान संदीप कुमार बीते मंगलवार को सारंडा छोटानागरा के नूरदा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कोंस्टेबल संदीप कुमार को एक जहरीले सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान को तुरंत प्राथमिक ईलाज मुहैया कर उन्हें किरीबुरु स्थित जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जहां से जमशेदपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई।