ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरपनसुआं डैम पर्यटन स्थल में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

पनसुआं डैम पर्यटन स्थल में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

सोनुवा प्रखंड पोड़ाहाट क्षेत्र पनसुआं डैम पर्यटन स्थल में गुरुवार को प्रखण्ड प्रशासन द्वारा पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा मनाया...

पनसुआं डैम पर्यटन स्थल में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 30 Sep 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड पोड़ाहाट क्षेत्र पनसुआं डैम पर्यटन स्थल में गुरुवार को प्रखण्ड प्रशासन द्वारा पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। मौके पर सीओ सागरी बराल, प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय, जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, सुहागी मुर्मू, उपप्रमुख रचना महतो, बीईईओ नवल किशोर सिंह और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पनसुआँ डैम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ्ता का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को साफ रखने, प्लास्टिक और अन्य कचरों को यहां-वहां नहीं फेंककर एक जगह जमा करने का अपील की।

चित्रांकन प्रतियोगिता में स्वच्छता के थीम पर बच्चों ने भरा रंग : स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर बच्चों के लिये यहाँ चित्रांकन और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के थीम पर रंग भरकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान महिला समूहों सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

दो एकड़ जमीन पर बनेगा ईको-टूरिज्म : कार्यक्रम के बाद पनसुआं डैम में पर्यटकों को आकर्षित कराने व पर्यटकों के सुविधाओं को लेकर दो एकड़ जमीन बनने वाले ईको-टूरिज्म को लेकर पोड़ाहट वन प्रमंडल के डीएफओ नीतिश कुमार व सीओ सागरी बराल ने बांसकाटा गांव व मुंडरी गांव में जमीन का निरीक्षण किया। दोनो में से कोई एक जगह ईको-टूरिज्म को लेकर रेस्टुरेंट, पर्यटक शेड़, शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें