स्वच्छता ही सेवा के तहत चक्रधरपुर में चला सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठन, स्कूल कॉलेज, सीआरपीएफ, रेलवे, नगर पर्षद सहित विभिन्न संगठनों...

चक्रधरपुर, संवाददाता । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठन, स्कूल-कॉलेज, सीआरपीएफ, रेलवे, नगर पर्षद सहित विभिन्न संगठनों द्वारा चक्रधरपुर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर नगर पर्षद द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव की अगुआई में शहर के विभिन्न ईलाकों में सफाई अभियान चलाया गया। इसी प्रकार सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमानडेंट अंबुज मुथल की अगुआई में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के साथ शहर के बस स्टैंड, पवन चौक, आसनतलिया स्थित हेडक्वार्टर के आस पास के ईलाकों में अभियान चलाया। वहीं केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के बच्चों और शिक्षकों द्वारा चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई और रेल क्षेत्र में विभिन्न ईलाकों में सफाई अभियान चलाया। शहर की सामाजिक संगठन गिरीराज सेना द्वारा शहर के विभिन्न ईलाकों में यह अभियान चलाया गया। रेलवे द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में भारत स्काउंट्स एंड गाईड्स के कैडेट्स के साथ मिल कर रेलवे स्टेशन और आस पास के ईलाकों में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे और स्काउट्स गाईड्स के कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन, गार्डेन, मंडल कार्यालय सहित आस पास के ईलाकों में सफाई की गई। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक डीआरएम एजे राठौर की अगुवाई में राउरकेला रेलवे स्टेशन के आस-पास के ईलाकों में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें डीआरएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके आलावा शहर के कई सामाजिक संस्था शहर के विभिन्न ईलाकों मे सफाई अभियान चलाया और शहर की सफाई की गई।
भाजपा नगर कमेटी द्वारा पोड़ाहाट स्टेडियम में चलाया गया सफाई अभियान
भाजपा नगर कमेटी द्वारा मारवाड़ी हाई स्कूल मैदान, शहीद स्मारक भगवान बिरसा मुंडा एवं शहीद भगत सिंह चौक पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी, ललित मोहन गिलुवा, पवन शंकर पांडेय, अशोक दास, राजेश गुप्ता, संजय पासवान, शिवलाल रवानी, दीपक सिंह, स्नेहलता भेंगरा, गौतम रवानी, अभय कुमार, बिनोद शर्मा, आशा बार्ला सहित कई मौजूद थे।
