ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचक्रधरपुर के अधिकांश मिडिल स्कूलों में कक्षाएं शुरू

चक्रधरपुर के अधिकांश मिडिल स्कूलों में कक्षाएं शुरू

सरकारी आदेश में बार-बार हो रहे बदलाव के बीच सोमवार से चक्रधरपुर प्रखंड में...

चक्रधरपुर के अधिकांश मिडिल स्कूलों में कक्षाएं शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 21 Sep 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी आदेश में बार-बार हो रहे बदलाव के बीच सोमवार से चक्रधरपुर प्रखंड में अधिकांश मिडिल स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है। अधिकांश मिडिल स्कूलों में बच्चों के पहुंचने के बाद जारी दिशा निर्देशानुसार अभिभावकों से स्वीकृति पत्र जमा कराया गया। इसके बाद बच्चों की कक्षाएं शुरू हुई। बीईईओ विजय कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 20 से स्कूल खोलने का आदेश था, इसे लेकर तैयारियां की गई थी और स्कूलों को खोलने के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन सोमवार को अचानक अखबार से जानकारी मिली कि कक्षाओं की साफ-सफाई सहित अन्य कारणों से तीन दिन स्कूल खोलने का समय बढ़ा दिया गया है और 24 से स्कूल खुलेगी। लेकिन इससे पहले सुबह से ही बच्चे और अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे थे। इसके बाद अभिभावकों की स्वीकृति पत्र लेने के बाद बच्चों की पढ़ाई शुरू करा दी गई है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं। बच्चे भी घरों में रहकर व्याकुल हो गये हैं। यही वजह है कि सोमवार से जैसे ही स्कूल खुलने की सूचना मिली थी, बच्चे स्कूल पहुंच गये। वहीं कुछ बच्चे पहले से ही अभिभावकों से स्वीकृति पत्र लेकर स्कूल पहुंचे थे। वहीं स्कूलों पहुंचने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें