स्कूली बच्चों को कराया नगर भ्रमण
सोमवार को सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज तकनीकी सहयोग से प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को मनोहरपुर नगर का भ्रमण कराया...

मनोहरपुर। सोमवार को सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज तकनीकी सहयोग से प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को मनोहरपुर नगर का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर उपस्थित सेंटर फॉर कैटलाइजिंग के गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सेंटर द्वारा मानसिक एवं बौद्धिक रूप से विकसित किया जा रहा है। वहीं बच्चों को नगर भ्रमण के साथ-साथ मनोहरपुर बाजार, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विभिन्न बैंक प्रतिष्ठान आदि का भ्रमण कराया गया। साथ ही सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों के क्रिया कलापो के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपनी क्षमता एवं आत्मबल का विकास हो सके। वहीं नगर भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चे काफी जिज्ञासु एवं उत्साहित दिखे।