ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरग्रामीणों संग समन्वय स्थापित कर बच्चों की होगी पढ़ाई

ग्रामीणों संग समन्वय स्थापित कर बच्चों की होगी पढ़ाई

चक्रधरपुर प्रखंड के शिक्षकों का मंगलवार को पिरामल संस्था द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक शामिल...

ग्रामीणों संग समन्वय स्थापित कर बच्चों की होगी पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 07 Oct 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर प्रखंड के शिक्षकों का मंगलवार को पिरामल संस्था द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक शामिल हुये। शिक्षकों को इस वेबिनार के माध्यम से बताया कि ग्रामीण इलाकों में जहां मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता है और लोगों को के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चों को ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर पढ़ाया जायेगा। इसके लिए ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को सुविधा मुहैया करायी जायेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई हो सकें। इसके आलावा भी शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें