रेलवे स्कूल में किया गया स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने चक्रधरपुर सेरसा स्टेडियम में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के लिए
चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने चक्रधरपुर सेरसा स्टेडियम में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसके लिए आरपीएफ, स्काउट एवं गाइडस और रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के दोनों कैम्पस 1 और 2 के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नृत्य का अभ्यास किया जा रहा है। स्कूल के दोनों कैम्पस में एक-एक टीम नृत्य प्रस्तुत करेगी। शुक्रवार को कैंपस 2 में सीनियर छात्राओं द्वारा नृत्य का पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं कैंपस 1 में जूनियर बच्चों द्वारा नृत्य का अभ्यास किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।