मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शहर के पुराना बस्ती छठ नदी घाट के समीप सुमिता होता फाउंडेशन की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपस्थित थे। मौके पर हंडी फोड़, म्यूजिकल चेयर, दौड़ रंगोली, बैलून फोड़, रस्सी कूद समेत अन्य स्पर्धाओं में बच्चों व युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सदानंद होता, झामुमो नेता दिनेश जेना, जयंत षाड़ंगी, दिनेश जेना, वेद प्रकाश दास, देवेन मंडल, सपन मिस्त्री, उत्तम साहु, आदिकांत षाड़ंगी के अलावे आयोजन समिति के अन्य सदस्य, बच्चे, युवा व आसपास के लोग मौजूद थे। देवगांव में डीएनएस क्लब व अन्य समिति की ओर से जगह-जगह खेलकूद कराया गया। डीएनएस क्लब की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के साथ बड़ों ने भी हिस्सा लिया। महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर व अन्य खेलों में उत्साह दिखाया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सरोज प्रधान, जयदेव प्रमाणिक, उत्तम प्रधान, पृथ्वीराज प्रधान, महेश्वर प्रधान, राजीव कवत समेत अन्य के अलावे ग्रामीण मौजूद थे। इंदकाटा, आसनतलिया समेत अन्य गांवों में भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इधर, अनुमंडल के मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, बंदगांव के विभिन्न क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
अगली स्टोरी