नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस सुपर फास्ट एक्सप्रेस में बच्चे की तबीयत बिगड़ी ,चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में इलाज के बाद रवाना
चक्रधरपुर रेल मंडल में नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे करन की तबियत बिगड़ गई। बच्चे की उल्टी की शिकायत पर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल की डॉक्टर नंदिनी ने स्टेशन पर...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एक बच्चे की तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को दिए जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टर नंदिनी ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर बच्चे की स्वास्थ्य जांच की और दवाई देकर रवाना किया। विदित हो कि गया रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस सुपर फास्ट एक्सप्रेस के बी -11 कोच के 9 नंबर सीट में सफर कर रहे रजनीश पांडेय के डेढ़ वर्षीय बेटे करन की ट्रेन में उल्टी की शिकायत होने पर उन्होंने ट्रेन के टीटीई के जरिए चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर और चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को सूचना दिया। आज लगभग 11.40 बजे ट्रेन चक्रधरपुर पहुंचते ही पहले से स्टेशन में मौजूद डा नंदिनी ने स्टेशन में ही बच्चे की स्वस्थ जांच की और उल्टी की दवा देने के साथ साथ उन्हें ओ आर एस दिया। लगभग 7 से 8 मिनट इलाज के बाद पीड़ित बच्चे और उसके पिता रजनीश को भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।