Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरChild s Health Emergency on Tejas Express Prompt Medical Attention at Chakradharpur Station

ट्रेन में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, चक्रधरपुर में हुआ इलाज

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली तेजस एक्सप्रेस में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को सूचित करने के बाद, डॉ. नंदिनी ने स्टेशन पर पहुंचकर बच्चे की जांच की और दवा दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 12 Nov 2024 02:06 AM
share Share

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इसकी सूचना चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को दिए जाने के बाद डॉ. नंदिनी ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर बच्चे की स्वास्थ्य जांच की और दवा देकर रवाना किया। विदित हो कि गया रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस सुपर फास्ट एक्सप्रेस के बी-11 कोच के 9 नंबर सीट में सफर कर रहे रजनीश पांडेय के डेढ़ वर्षीय बेटे करण की ट्रेन में उल्टी की शिकायत होने पर उन्होंने टीटीई के जरिए चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर और रेलवे अस्पताल को सूचना दिया। आज लगभग 11.40 बजे ट्रेन चक्रधरपुर पहुंचते ही पहले से स्टेशन में मौजूद डॉ. नंदिनी ने स्टेशन में ही बच्चे की स्वास्थ्य जांच की और उल्टी की दवा देने के साथ साथ उन्हें ओआरएस दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें