Child Protection Workshop Held in Chakradharpur with Srijan Women Development Forum and CRY बाल संरक्षण मुद्दे पर जिला स्तरीय कार्यशाला, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChild Protection Workshop Held in Chakradharpur with Srijan Women Development Forum and CRY

बाल संरक्षण मुद्दे पर जिला स्तरीय कार्यशाला

चक्रधरपुर में सृजन महिला विकास मंच ने क्राई संस्था के सहयोग से बाल संरक्षण परियोजना के लिए वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें 1625 जरूरतमंद बच्चों का चयन किया गया। 12 पंचायतों में विशेष शिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 29 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on
बाल संरक्षण मुद्दे पर जिला स्तरीय कार्यशाला

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में सृजन महिला विकास मंच ने क्राई संस्था के सहयोग से बाल संरक्षण परियोजना का जिला स्तरीय वार्षिक बहु हितकारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, बाल कल्याण समिति सदस्य जुईदो करजी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल से ज्योति कुमारी, सृजन महिला विकास मंच की सचिव नर्गिस खातून और परियोजना समन्वयक मो. इस्लाम अंसारी समेत 12 परियोजना कर्मी, 65 बाल संरक्षण समिति के सदस्य, ग्रामीण मुंडा और वार्ड सदस्य शामिल हुए। कार्यशाला में मो. इस्लाम अंसारी ने कहा कि 1625 जरूरतमंद बच्चों का चयन किया गया। 12 पंचायतों में 300 बच्चों के लिए विशेष शिक्षण केंद्र और 2 पंचायतों में किशोरी संसाधन केंद्र स्थापित किया गया। इन केंद्रों में किशोरियों की बैठक, ग्रुप स्टडी और काउंसलिंग के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान किया। परियोजना के तहत विभिन्न हितधारकों जैसे परियोजना कर्मी, बाल मंच के प्रतिनिधि, जेंडर चैंपियन और बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों, योजनाओं और कानूनों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, बच्चों के जीवन कौशल के विकास और बाल मंच के सदस्यों को एक्सपोजर विजिट जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गईं। इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।