ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मिली लावारिश बच्ची को भेजा गया चाइल्ड होम

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मिली लावारिश बच्ची को भेजा गया चाइल्ड होम

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार की रात्रि लावारिश हालत में मिली 13 वर्षीय बच्ची पुतली सोय को मंगलवार को चाईबासा चाइल्ड होम को सौंप दिया...

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मिली लावारिश बच्ची को भेजा गया चाइल्ड होम
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 16 Aug 2018 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार की रात्रि लावारिश हालत में मिली 13 वर्षीय बच्ची पुतली सोय को मंगलवार को चाईबासा चाइल्ड होम को सौंप दिया गया।

सोमवार की रात्रि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर एक बच्ची को रोते हुए देखा गया। कुछ लोगों ने उक्त बच्ची से बातचीत की। इस दौरान पता चला कि बच्ची मानसिक रूप से बीमार है। पूछे जाने पर उसने अपना नाम पुतली सोय तथा गांव बंदासाई बताई। प्लेटफार्म पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना समाजसेवी एंथोनी फर्नांडो को दिया। इसके बाद एंथोनी फर्नांडो चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर बच्ची से पूछताछ किया। तथा उसे रेलवे स्टेशन के ही महिला वेटिंग हॉल में रात भर रखा। तथा इसकी सूचना रात्रि में ही चाइल्ड होम चाईबासा को दिया गया। इसके बाद मंगलवार की सुबह चाइल्ड होम के सदस्य राजेन्द्र मालुवा आदि पहुंचे। इसे एंथोनी फर्नांडो की उपस्थिति में बच्ची को चाईल्ड होम को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें