Chakradharpur Totemic Kudmi Community Football Tournament 24 Teams Compete फुटबॉल प्रतियोगिता में जामीद की टीम बनी विजेता, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Totemic Kudmi Community Football Tournament 24 Teams Compete

फुटबॉल प्रतियोगिता में जामीद की टीम बनी विजेता

चक्रधरपुर में टोटेमिक कुड़मी समाज की वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जामीद की टीम विजेता रही जबकि धातकीडीह की टीम उपविजेता बनी। समाजसेवी बलराज हिंदवार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 31 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल प्रतियोगिता में जामीद की टीम बनी विजेता

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर टोटेमिक कुड़मी समाज धातकीडीह की वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जामीद की टीम विजेता एवं धातकीडीह की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ धातकीडीह की टीम एवं बोन्डी की टीम के बीच हुआ। समाजसेवी करण महतो, रंजीत महतो, दशरथ महतो, दिलीप महतो, हीरालाल महतो, कमलेश महतो, दुर्योधन महतो, के द्वारा खिलाड़ियों से परिचित के उपरांत खेल की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार रोलाडीह , चतुर्थ मुडियादल , पांचवा पुरस्कार पंचपैहया मनोहरपुर, छठा पुरस्कार असंतलिया की टीम रही। मुख्य अतिथि समाजसेवी सह भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष बलराज हिंदवार ने सभी खिलाड़ियों तथा आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने समाज को एक अच्छा संदेश दिया शिक्षा, खेल के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण पर अपना विचार प्रकट किया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में पहलाद महतो, रघुनाथ महतो, दशरथ महतो, दानिश जैब, दीपक महतो, चिरंजीव महतो, युधिष्ठिर महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।