Chakradharpur Road Deterioration Causes Trouble for Locals and Tourists पम्पु डैम जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों तथा पर्यटकों को आवागमन में परेशानी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Road Deterioration Causes Trouble for Locals and Tourists

पम्पु डैम जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों तथा पर्यटकों को आवागमन में परेशानी

चक्रधरपुर पम्पु डैम जाने वाली सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों तथा पर्यटकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। चक्रधरपुर नगर परिषद अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 30 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
पम्पु डैम जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों तथा पर्यटकों को आवागमन में परेशानी

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पम्पु डैम जाने वाली सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों तथा पर्यटकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चक्रधरपुर नगर परिषद अपने क्षेत्र की सड़क का तो निर्माण कर दिया है। लेकिन नगर परिषद क्षेत्र समाप्त होने के बाद पंचायत शुरु हो जाता है। इस कारण चक्रधरपुर नगर परिषद उस सड़क की निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है। पूर्व में इस सड़क को रेलवे द्वारा बनाया जाता था। क्योंकि इसी रास्ते में रेलवे का पंप हाउस है, जहां रेलवे क्षेत्र में नदी से पानी आपूर्ति की जाती है। चक्रधरपुर नगर परिषद की सीमाना समाप्त होने के बाद से पम्पु डैम तक सड़क जर्जर है। इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है। जबकि करोड़ों रुपये का पुल पम्पु रोड में राज्य सरकार द्वारा बनाया गया है लेकिन संपर्क मार्ग को नहीं बनाया गया है। इस कारण शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पदमपुर पंचायत, गुलकेड़ा पंचायत के अलावा खूंटपानी प्रखंड के कुछ गांव के ग्रामीणों को दिक्कत होती है। वहीं पम्पु डैम के पास सरकार द्वारा आईटीआई तथा नेत्रहीन विद्यालय एवं आवास का निर्माण कराया गया है। साथ ही अग्र परियोजना केंद्र तथा वन विभाग का डिपो भी है। लेकिन सड़क जर्जर होने से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।