सेवानिवृत लोको पायलटों को क्रू लॉबी में दी गई विदाई
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत लोको पायलट मेल गौरीकांत लाल और लोको पायलट पैसेंजर नारायण बड़ाइक का शनिवार को भव्य स्वागत किया गया। उन्हें टाटानगर से साउथ बिहार एक्सप्रेस से आने पर समारोहपूर्वक...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सेवानिवृत लोको पायलट मेल गौरीकांत लाल और लोको पायलट पैसेंजर नारायण बड़ाइक का शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत करते हुए विदाई दी गई । उन्हें आज टाटानगर से साउथ बिहार एक्सप्रेस से चक्रधरपुर स्टेशन में उतरने के बाद क्रू लॉबी की और से प्रतीकात्मक सेवानिवृत स्वागत किया गया। उन्हें बाजे गाजे के साथ बड़ी संख्या में रनिंग कर्मचारियों ने स्टेशन एवं स्टेशन परिसर होते हुए शोभायात्रा के साथ क्रू लॉबी लाया और समारोह के साथ विदाई दी। इस अवसर पर दोनों लोको पायलटों के परिवार और बड़ी संख्या ने क्रू लॉबी के सदस्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।