चक्रधरपुर में पांच घंटे का मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनें रद्द
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के सोनुआ स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज के काम के लिए 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। इससे चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। हालांकि, रेलवे...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का गार्डर चढ़ाने के लिए और चक्रधरपुर रेलवे स्टेश पूर्वी छोर स्थित पुराना फूट ओवरब्रिज को हटाने के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल में 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था। इसके लिए चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। मंगलवार को इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्य रुप से मंगलवार को हावड़ा कांटाभाजी टिटलागढ़ हावड़ा एक्सप्रेस, चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू, राउरकेला टाटानगर राउरकेला मेमू, इतवारी टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि रेलवे ने मंगलवार न सोनुआ में नया एफओबी स्थापित किया ओर न चक्रधरपुर के पुराना एफओबी को हटाया। इस संबध में रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। वहीं खबर है कि रेलवे द्वारा गार्डर चढ़ाने के लिए दो तैयारी पूरी करनी थी, उसे पूरा नहीं किया गया और ब्लॉक ले लिया गया था। जिस कारण कार्य पुर्ण नहीं हो पाया। हलांकि इस मामले में मंडल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।