चक्रधरपुर मंडल रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने 75 पेंशनर को किया समान्नित
चक्रधरपुर मंडल रेलवे पेंसनर एसोसिएशन का वर्षिकोत्सव सह पेंसनर सम्मान समारोह भारत भवन सेवाश्रम संघ परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अमरेंद्र नाथ मिश्र ने पेंसनरों को सुविधाओं में वृद्धि का...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मंडल रेलवे पेंसनर एसोसिएशन का वर्षिकोत्सव सह प्लस 75 पेंसनर सम्मान समारोह का आयोजन चक्रधरपुर भारत भवन सेवाश्रम संघ परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्र शामिल होकर पेंसनरों को दिए जाने वाले सभी सुविधाओं में ईजाफा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेल मंडल में पेंसनरों के लिए विशेष सेवा उपलब्ध किया जाएगा। पेंसनर को पास इत्यादि के लिए कार्यालय में अन्य कर्मचारियों का काम छोड़कर पहले पेंसनरों के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के तौर पर बैंक आफ इंडिया के चक्रधरपुर शाखा उप प्रबंधक कविता मिंज, एडीएफ एम आर बारला ,सहित बड़ी संख्या में पेंसनर शामिल हुए। इस समारोह में 92 वर्षिय पेंसनर अरबिंद चौैधरी सहित 75 प्लस उम्र के 10 पेंसनरों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।