Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरChakradharpur Railway Division to Host Inter-Division Football Championship

अंतर रेल मंडल फुटबॉल टूर्नामेंट कल से

चक्रधरपुर रेल मंडल में 24 नवंबर से अंतर मंडल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के फुटबॉल टीम खिलाड़ी इसके लिए अभ्यास कर रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 23 Nov 2023 01:29 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में 24 नवंबर से अंतर मंडल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सेरसा चक्रधरपुर के द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के सेरसा स्टेडियम में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के फुटबॉल टीम के  खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं। बुधवार को इसी तैयारी को लेकर सेरसा स्टेडियम में चक्रधरपुर रेल मंडल फुटबॉल टीम और एनजीसी क्लब के बीच अभ्यास मैच खेला गया। अंतर मंडल फुटबॉल चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे के कुल 6 टीम भाग ले रही है। ग्रुप ए में गार्डनरीच, चक्रधरपुर और खड़गपुर वर्कशॉप की टीम शामिल है। जबकि ग्रुप बी में खड़गपुर ओपन लाइन रांची और आद्रा की टीम शामिल है।

लीग मैच 24 नवंबर को गार्डनरीच बनाम चक्रधरपुर और खड़गपुर ओपन लाइन बनाम रांची के बीच खेला जाएगा।  25 नवंबर को चक्रधरपुर बनाम खड़गपुर वर्कशॉप और आद्रा बनाम खड़गपुर ओपन लाइन के बीच खेला जाएगा।  इसके बाद 26 नवंबर को गार्डनरीच बनाम खड़गपुर वर्कशॉप और रांची बनाम आद्रा टीम के बीच लीग मैच खेला जाएगा। 24 से लेकर 26 नवंबर तक कुल 6 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 27 नवंबर की सुबह ग्रुप ए के विजेता के और ग्रुप बी के उपविजेता के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं शाम को ग्रुप बी के विजेता टीम और ग्रुप ए के उपविजेता टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 28 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल के विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद एक समारोह का आयोजन कर विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रत्येक हाफ का मैच 35 मिनट का होगा और 15 मिनट का ब्रेक दिया जायेगा। सभी मैच का आयोजन चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें