ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचक्रधरपुर रेल मंडल ने स्टेशन में स्टॉल लगाने को मांगे आवेदन

चक्रधरपुर रेल मंडल ने स्टेशन में स्टॉल लगाने को मांगे आवेदन

चक्रधरपुर, संवाददाता। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना को और विस्तार करते हुए रेलवे के...

चक्रधरपुर रेल मंडल ने  स्टेशन में स्टॉल लगाने को मांगे आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 25 Sep 2022 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना को और विस्तार करते हुए रेलवे के द्वारा लोकल उत्पादन कर्ताओं को बाज़ार मुहैया कराने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने इच्छुक व्यवसायियों से स्टेशन में स्टॉल लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं। योजना की लोकप्रियता और सफलता को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने चाइबासा, चक्रधरपुर, टाटानगर, आदित्यपुर, राउरकेला, बामडा, राजगांगपुर और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशनों में लोकल स्वदेसी उत्पादों की बिक्री के लिए फिक्स्ड स्टॉल, पोर्टेबल स्टॉल या ट्रॉली स्थापित करने लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आगामी 30 सितंबर तक इच्छुक लोग आवेदन जमा कर सकते हैं।

चक्रधरपुर रेल मंडल के आठ स्टेशनों में स्टॉल लगाने को इच्छुक व्यवसायी कमर्शियल विभाग के कार्यालय से संपर्क कर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन में फिक्स्ड स्टॉल, पोर्टेबल स्टॉल या ट्रॉली स्थापित करने के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये है। स्टॉल के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्री लोकल चर्चित उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ आसानी से खरीद भी सकेंगे। इससे उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों बढ़ेगा। मंडल की इस पहल से स्थानीय उत्पादों की बिक्री और व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी। मालूम रहे कि इससे पहले जब टाटानगर में इसकी शुरुआत हुई थी तो व्यवसायियों को इससे काफी मुनाफा हुआ था। एक तरह से यह योजना हुनरमंद लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें