चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 दिसंबर 2024 से चलाए जा रहे सौ दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन जागरुकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत मंगलवार को मंडल के राजखरसांवा रेलवे स्टेशन में यक्ष्मा उन्मूलन सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कुल 28 कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों का टीवी सह स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें टीवी की शिकायत से संबधित एक भी मरीज नहीं पाया गया। इस यक्ष्मा सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य रुप से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डा. सुष्मा अनिता संगा, एडीएमओ डा. राकेश तांडी ने यक्ष्मा रोग के बारे में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यक्ष्मा पीड़ित मरीज के ईलाज अपने मुहल्ले, गांव या शहर के किसी भी सरकारी या गैरसरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और पूर्ण ईलाज कराने को कहा। डाक्टरों में यक्ष्मा उन्मूलन के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए योजनाओं, यक्ष्मा पीड़ित मरीज को ढूढने में प्रावधान किए गए सरकारी सहायता राशि, पौष्टिक भोजन की राशि इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अपने गली मोहल्ले, कस्बे तथा शहर में संभावित यक्ष्मा पीड़ित मरीज मिले तो उन्हें पास के सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों मेंं ईलाज कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारियों को जागरुक किया। इस शिविर में कुल 28 रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों का यक्ष्मा सह स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें उचित सलाह और दवाई दी गई। शिविर में अन्यों में से सीएमएस कार्यालय के ओएस आर पी भंज, स्वास्थ्य निरीक्षक रनाडा प्रसाद सरकार, पैथोलॉजी के दीपक कुमार, ईसीजी स्टॅाफ पवन कुमार शर्मा, समित साहू, सचिन पूर्ति सहित पारा मेडिकल स्टॅाफ,नर्स मौजूद थे। यक्ष्मा उन्मूलन जागरुकता का सौ दिवसीय अभियान का समापन 24 मार्च 2025 को रेलवे मंडल अस्पताल में समारोह के साथ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।