41 रेलवे कर्मचारियों को 28 मार्च को दी जाएगी विदाई
चक्रधरपुर रेल मंडल के 41 कर्मचारियों को 28 मार्च को विदाई दी जाएगी। इस समारोह में डीआरएम तरुण हुरिया उन्हें सेवानिवृति से जुड़े कागजात और उपहार देंगे। समारोह में कार्मिक, लेखा और कल्याण विभाग के...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 41 कर्मचारियों को 28मार्च (शुक्रवार) को समारोह के साथ विदाई दी जाएगी। रेलवे मंडल अस्पताल से ओडिटोरियम हाल में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर के डीआरएम तरु ण हुरिया रेलकर्मियों को सेवानिवृति से जुड़े कागजात, सर्विस रिकार्ड बुक, पास एवं सेवानिवृत राशि का चेक सहित भारतीय रेलवे का लोगो लगा बैग उपहार स्वरुप देकर विदाई देंगे। समारोह में कार्मिक विभाग, लेखा विभाग, कल्याण विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे। समारोह में सेवनिवृत होने वाले कर्मचारियों के परिवार वर्ग शामिल होंगे। विदित हो कि मार्च में चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों यथा राउरकेला, रांजगांपुर, झारसुगुड़ा, आदित्यपुर टाटानगर सहित अन्य स्टेशनों के कुल 43 कर्मचारी सेवानिवृत होने वाले थे जिसमें दो कर्मचारियों की सेवानिवृत के पहले ही निधन हो गया है। प्रत्येक माह के अंत में विदाई समारोह महात्मागांधी समागार में आयोजित किया जाता था लेकिन इस माह सभागार का पूर्नरुद्दार का कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरुप विदाई समारोह का आयोजन रेलवे अस्पताल के ओडिटोरियम हाल में 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।