सेरसा स्टेडियम में डीआर एम ए जे राठौर ने किया ध्वजारोहण
चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक अरुण जातोह राठौर ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया और केंद्र सरकार द्वारा चक्रधरपुर मंडल के लिए दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं की घोषणा की। इन परियोजनाओं से...
चक्रधरपुर। सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक अरुण जातोह राठौर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की 15 अगस्त 1947 संघर्षों ,उम्मीदों एवं आशाओं का राष्ट्रीय पर्व है। मां भारती के सपूतों ने जुल्म और गुलामी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकते हुए अपने त्याग एवं बलिदान से इस पवित्र धरती को सींचा है। संघर्ष और शौर्य की गाथाओं की गवाह इस देश की पावन माटी रही है। कृतज्ञ राष्ट्र आज समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को बरामाबार नमन करता है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने बजट में चक्रधरपुर मंडल को इस बार मुख्य रूप से 2 महत्वपूर्ण रेल परियोजना बादामपहाड़ से क्योंझर तथा बांगरपोषी गिरुमहिशानी नई रेलवे लाइन के रूप में बड़ी सौगात दी है। इनसे यात्रा की दूरी कम होने के साथ खादान बहुल क्षेत्रों से पोर्ट कने क्टिविटी हो जाने से माल ढुलाई में भी बढ़ोतरी हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।