चक्रधरपुर मंडल के जामकुंडीया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीपीएस जुरुली सेक्शन में मंगलवार शाम 5.10 बजे एक मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो गई। घटना के बाद, डीआरएम तरुण हुरिया सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुनः पटरी पर लाने का काम शुरू...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीपीएस जुरुली सेक्शन में मंगलवार की शाम 5.10 बजे मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल से डीआरएम तरुण हुरिया सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी लोडिंग से एक मालगाड़ी लौहा पत्थर लोडिंग कर डीपीएस की ओर आ रही थी कि इसी दौरान जामकुंडीया रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन से 15 नंबर बोगी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही डीपीएस से एआरटी वेन सहित अन्य कर्मी मौके पर पहुंच कर मालगाड़ी को पुन: पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।