Chakradharpur Meeting Addresses Misuse of Manian Samman Yojana Benefits अयोग्य लाभुकों के नाम मंईयां सम्मान योजना से कटेंगे, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Meeting Addresses Misuse of Manian Samman Yojana Benefits

अयोग्य लाभुकों के नाम मंईयां सम्मान योजना से कटेंगे

चक्रधरपुर में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने पूर्व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों की सत्यापन की जाएगी। सही प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 28 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
अयोग्य लाभुकों के नाम मंईयां सम्मान योजना से कटेंगे

चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के बहुत सारे लाभुक गलत ढंग से लाभ ले रहे हैं। अयोग्य लाभुकों की सत्यापन किया जाएगा। साथ ही सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना है, अयोग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं देना है। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका लाभ ले रहे हैं। उनकी सत्यापन के दौरान झारखंड राज्य की स्थायी निवासी, पति या पिता राज्य के सरकार अथवा केंद्रीय, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित, स्थायीकर्मी, संविदाकर्मी, मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। परिवार में कोई वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक नहीं हो। आयकर अदा करने वाले परिवार का सदस्य नहीं हो, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो या उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं हो रहा है। ईपीएफ खाताधारी महिला हैं तो ऐसे लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। चक्रधरपुर प्रखंड में 7070 लाभुकों को इसका लाभ मिल रहा है।

बैठक के दौरान पूर्व वार्ड पार्षदों से कहा कि जाति, आय, आवासीय, अविवाहित प्रमाण पत्र के आवेदनों को सही ढंग से जांचने के बाद ही उस पर हस्ताक्षर करें। साथ ही जब भी पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आता है तो पूरी ईमानदारी से उसकी जांच-परख करें, उसके बाद ही ऐसे आवेदनों को आगे के लिए प्रेषित करें। बैठक के दौरान काफी संख्या में पूर्व वार्ड पार्षद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।