Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Market Bustles with Women Shopping for Hartalika Teej

हरतालिका जीत आज, महिलाओं ने की खरीदारी

चक्रधरपुर में हरतालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं की भीड़ बाजार में उमड़ी। पूजा सामग्री और चुड़ियों की खरीदारी के साथ-साथ श्रृंगार के सामान भी खरीदे गए। गुदड़ी बाजार में चुड़ियों की कीमत 20 से 220 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 25 Aug 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
हरतालिका जीत आज, महिलाओं ने की खरीदारी

चक्रधरपुर।हरतालिका तीज व्रत को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं बाजार में पूजा सामग्री के साथ-साथ चुड़ियों की जमकर खरीदारी की। साथ ही श्रृंगार की भी सामानों की खरीदारी की। चक्रधरपुर बाजार में हरतालिका तीज को लेकर गुदड़ी बाजार में 20 रुपये से लेकर 220 रुपये दर्जन चुड़ियां बिक रही थी। जबकि सेव 120 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। जबकि केवल 60 रुपये दर्जन, अंगुर 200 रुपये किलो, नासपति 100 रुपये, आनार 160 रुपये तथा नारियल 30 से 40 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा था। वहीं मंगलवार को दिन भर उपवास रखने के बाद शाम को महिलाएं मंदिर तथा सामुहिक रूप से पूजा अर्चना करेगी।

जबकि दूसरे दिन बुधवार की सुबह पारण के साथ अपना निर्जला व्रत तोड़ेगी।