Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Locomotive Pilots Demand 25 Increase in Running Allowance

लोको पायलटों ने रनिंग स्टाफ के रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर चक्रधरपुर क्रू लॉबी में एक दिवसीय धरना

चक्रधरपुर में लोको पायलटों ने 25 प्रतिशत रनिंग लाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दिया। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। पायलटों का कहना है कि कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 2 Dec 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत रनिंग लाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर लोको पायलटों ने सोमवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित क्रू एंड गार्ड लॉबी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन चक्रधरपुर शाखा की और किए गए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोको पायलट उपस्थित होकर अपनी मांगों को लेकर रेल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। लोको पायलटों का कहना है कि कई महीनों से रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत रनिंग अलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर जोनल और मंडल स्तर पर लागतार आवेदन किए जाने के बाबजूद रेल प्रबंधन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि अन्य विभागों में यह अलाउंस कर्मचारियों को दिया जा रहा है। रनिंग कर्मचारियों का यह मांग रेल प्रबंधन जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस प्रदर्शन में अलारसा के चक्रधरपुर शाखा सचिव ललन कुमार, आर के राणा, बी बी महतो, राज कुमार जय नारायण, शुभम प्रधान , रवि कुमार, एस के भगत सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें