Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Hosts Three-Day Chhau Dance Festival During Ghurti Rath Yatra
छऊ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा : सांसद

छऊ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा : सांसद

संक्षेप: चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के हो साईं पोटका में घुरती रथ यात्रा के मौके पर तीन दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सांसद जोबा माझी ने छऊ नृत्य का आनंद लिया और कलाकारों की...

Wed, 9 July 2025 06:17 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुर
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। घुरती रथ यात्रा के मौके पर चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के हो साईं पोटका में तीन दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया। मंगलवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इस मौके पर भालुपानी, हथिया समेत अन्य गांव के कलाकारों ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी। करीब दो घंटे तक सांसद जोबा माझी ने छऊ नृत्य का आनंद उठाया। सांसद ने कहा कि छऊ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। छऊ नृत्य का आयोजन विभिन्न अवसरों पर राजा-महाराजा के दौर से होता आ रहा है। मौके पर सांसद ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा गांव स्तर पर भी कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं।

कहा ऐसे आयोजन से गांव स्तर पर छिपे कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामीणों से कहा पोटका में जमीन उपलब्ध कराने पर यहां शेड सहित चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा, ताकि यहां किसी तरह के आयोजन या कार्यक्रम के लिए मंच की कमी महसूस नहीं हो। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद कालिया जामुदा, गोपीनाथ चाकी, लखन जामुदा, तुरी कुंटिया, दीपक जामुदा, एबन दोगो, वीरू जामुदा, बिरसा दोगों, राम बोदरा, प्रदीप तांती, सावन जामुदा, बबलू जामुदा समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।