मलेरिया व टाइफाइड की चपेट में लोग, अनुमंडल अस्पताल के सभी बेड फुल
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की सभी फुल हो गई हैं। अस्पताल में करीबन 45-50 बेड में मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज मलेरिया

चक्रधरपुर, संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल की सभी बेड फुल हो गई हैं। अस्पताल में करीबन 45-50 बेड में मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज मलेरिया और टाइफाइड के भर्ती हैं। हाल के दिनों में मौसम में बदलाव के कारण ज्यादातर लोग सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया तथा टाइफाइड के शिकार हो रहे हैं। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में सुबह 9 से तीन बजे तक करीबन 240 मरीजों ने अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया। इनमें से ज्यादातर लोग वायरल फीवर से पीड़ित थे। वहीं ज्यादा बुखार पीड़ित को चिकित्सक मलेरिया तथा टाइफाइड की जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।
बताते चलें कि चक्रधरपुर प्रखंड मलेरिया जोन में आता है। बरसात शुरू होते ही इस क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। जुलाई से लेकर नवंबर माह के बीच ज्यादातर लोग मलेरिया के शिकार होते हैं। वहीं पिछले तीन दिन पूर्व चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा गांव में 10 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




