बोल बम के नारों से गूंज रही चक्रधरपुर-गोईलकेरा सड़क
सावन माह के तीसरी सोमवारी को बाबा नगरी महादेवशाल धाम में भगवान शिव को जलापर्ण करने के लिए रविवार को काफी संख्या में कांवरिया चक्रधरपुर-गोइलकेरा भाया...
सोनुवा, संवाददाता । सावन माह के तीसरी सोमवारी को बाबा नगरी महादेवशाल धाम में भगवान शिव को जलापर्ण करने के लिए रविवार को काफी संख्या में कांवरिया चक्रधरपुर-गोइलकेरा भाया सोनुवा मुख्य सड़क पर महादेवशाल धाम जा रहे हैं। इस दौरान कांवरियों के बोल बम, हर-हर महादेव के नारों से सोनुवा क्षेत्र गूंज रही है। कांवरियों की भीड़ से मुख्य सड़क भगवा रंग से रंग सा गया है। चक्रधरपुर, बडाबाम्बो, खरसावां आदि जगहों से आये कांवरियों के नारों से क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। कांवरियों के सेवा के लिए चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य सड़क के सोनुवा के बेगुना, बैधमारा, गोलमुंडा, निश्चिंतपुर, सोनुवा बाजार, महुलडीहा, बालजोड़ी, झाड़गांव, टुनियां, गजपुर आदि कई जगहों पर सामाजिक संगठन के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है। इसमें कांवरियों को भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था की गई है। शाम को समय डाक बम कांवरियों की जत्था सड़क पर नजर आयेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।