गीत व नृत्य से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध
चक्रधरपुर में आदिवासी सरना समिति द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 35 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव...
चक्रधरपुर, संवाददाता। आदिवासी सरना समिति हाथिया द्वारा बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर रंगारंग संस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप डांस/सिंगल डांस एवं संगीत प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों की मांग रखी गई थी। इस डांस प्रतियोगिता में चक्रधरपुर विधानसभा के अलावा जिला के विभिन्न इलाकों से भी टीम शामिल थी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने हाथिया गांव में स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व विधि पूर्वक फीता काटकर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में चक्रधरपुर प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान एवं झामुमो युवा नेता अमर बोदरा उपस्थित रहे। रंगारंग डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम लवली डांस ग्रुप, सोनुवा को चार हजार, द्वितीय आरडीएस झींकपानी को तीन हजार और तृतीय जमुदा नृत्य समूह ओडिशा को एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा एकल नृत्य गुडिया गगराई (मतियादिसाई) को एक हजार और द्वितीय गरीब बच्चा डांस ग्रुप को (लुपुंगबेडा) को पांच सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।