चक्रधरपुर बीडीओ ने लिया सोनुवा का भी प्रभार
सोनुवा। चक्रधरपुर बीडीओ सीमा कुमारी ने सोनुवा बीडीओ व सीओ पद का प्रभार ग्रहण...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 01 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
सोनुवा। चक्रधरपुर बीडीओ सीमा कुमारी ने सोनुवा बीडीओ व सीओ पद का प्रभार ग्रहण किया। सोमवार को सोनुवा के निवर्तमान सीओ व प्रभारी बीडीओ रहे सागरी बराल ने बीडीओ सीमा कुमारी को प्रभार सौंपा। इस दौरान बीडीओ सीमा कुमारी ने सोनुवा के सीडीपीओ का भी चार्ज लिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सोनुवा बीडीओ नंदजी राम का स्थानांतरण भवनाथपुर बीडीओ व सोनुवा सीओ सागरी बराल ने एलआरडीसी गुमला पद पर पदस्थापना हुआ था। इसके बाद सोनुवा बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ पद खाली पड़ा था। इससे विकास कार्य ठप पड़ा था।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
