Celebrations in Chakradharpur New Year Preparations and Festivities नववर्ष को लेकर शहरवासियों में जश्न मनाने की धूम, तैयारियां जोरों पर, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCelebrations in Chakradharpur New Year Preparations and Festivities

नववर्ष को लेकर शहरवासियों में जश्न मनाने की धूम, तैयारियां जोरों पर

चक्रधरपुर में लोग नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। होटल संचालक नए साल के स्वागत के लिए बुकिंग और 5% छूट दे रहे हैं। आतिशबाजी और लिट्टी-चोखा का आयोजन होगा। नए साल पर मंदिरों में पूजा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 31 Dec 2024 12:44 AM
share Share
Follow Us on
नववर्ष को लेकर शहरवासियों में जश्न मनाने की धूम, तैयारियां जोरों पर

चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के लोग अलग-अलग अंदाज में नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। शहर के होटल संचालक भी नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं। 31 दिसंबर की शाम को शहर में होने वाले पार्टियों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं नये साल पर ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल संचालक 5 फीसदी की रियायत दे रहे हैं। साथ ही नये साल पर नये व्यंजनों की भी शुरुआत करने की तैयारी में होटल संचालक जुटे हुए हैं। वहीं 31 दिसंबर की रात्रि में लोग आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत करेंगे। 31 दिसंबर की रात्रि में कई जगहों पर लिट्टी-चोखा का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिरों में पूजा-अर्चना को उमड़ेगी लोगों की भीड़: नये साल पर बुधवार को मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी। नये साल पर बंदगांव प्रखंड की कंसरा मंदिर, चक्रधरपुर की केरा मंदिर, गोईलकेरा के महादेवशाल, समीज मंदिर के अलावा चक्रधरपुर शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ रहेगी। लोग नए साल पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद ही नये साल का जश्न मनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।