पोड़ाहाट के स्कूलों में मनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागर में गुरुवार को अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी चिन्हित आंदोलकारी की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कह

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के साईं मोंटेश्वरी स्कूल, पी जे सरस्वती विद्या मंदिर सहित पोड़ाहाट के विभिन्न स्कूलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने नेताजी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। इसके बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षकाओं और स्कूली बच्चों ने नेताजी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नेतााजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनकी जीवनी से सीख लेने की बात कही गई। साईं मोंटेसरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक केशव मिश्रा, विद्यालय प्रधानाचार्य संजय महतो, सागर प्रधान, चंदना महतो, सीमा महतो, श्रीकला साहा, सहित कई मौजूद थे। वहीं पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान, शांति देवी, मीना कुमारी, जयश्री दास, सौभीक घटक, निशा किरण बानरा सहित कई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।