ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरशहर में नाम के लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, नहीं कर रहे काम

शहर में नाम के लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, नहीं कर रहे काम

शहर में आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर निगरानी के लिए नगर पर्षद की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ये कैमरे किसी काम के नहीं हैं, बस नाम के ही रह गए...

शहर में नाम के लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, नहीं कर रहे काम
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 28 Aug 2018 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर निगरानी के लिए नगर पर्षद की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ये कैमरे किसी काम के नहीं हैं, बस नाम के ही रह गए हैं। अक्सर जब शहर में कोई घटना घटित होती है और उसकी पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाते हैं तो यह बात सामने आती है कि कैमरा काम नहीं कर रहा। शहर में दो वर्ष पहले जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये थे, वहां पुराने मॉडल के कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों का पिक्सल काफी कम है। इससे घटना की स्पष्ट तस्वीरें सामने नहीं आ पाती हैं। सभी जगह एचडी क्वालिटी व ज्यादा मेगा पिक्सल के कैमरों की जरूरत है। इन स्थानों पर लगाए गये हैं सीसीटीवी कैमरे : चक्रधरपुर शहर के पवन चौक, भगत सिंह चौक, महात्मा गांधी स्कूल के समीप, असलम चौक के समीप, भारत भवन के समीप, कंचन लॉज के समीप, इलाहाबाद बैंक के पास, इतवारी बाजार के समीप व दंदासाई मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर में लगभग 40 कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी कैमरों के लिए नहीं है पावर की व्यवस्था : शहर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों के लिए प्रशासन की ओर से पावर की व्यवस्था नहीं की गई है। इन कैमरों को प्राइवेट दुकान या बैंक से पावर मिलता है। केनरा बैंक के समीप लगाए सीसीटीवी कैमरा के लिए पावर केनरा बैंक से ही दिया जाता है, कई बार बैंक से पावर नहीं मिलने पर यहां कैमरा काम नहीं करता। कैमरों के लिए इनवर्टर की जरूरत है। कई कैमरे नहीं कर रहे काम : बरसात के दौरान बिजली गर्जन व जगह-जगह तार टूटने के कारण अधिकांश कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इन कैमरों की मरम्मती भी कई दिनों से नहीं हुई है। लगभग एक महीने पहले रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन के दौरान पवन चौक के समीप लगे कैमरा का तार टूट गया था, जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है। इस संबंध में पोड़ाहाट अनुमंडल के एसडीओ प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शहर में लगाए गए कम मेगा पिक्सल कैमरा के संबंध में चक्रधरपुर नगर पर्षद के अधिकारी से इस संबंध में बात की जाएगी। खराब पड़े कैमरों की भी मरम्मती करायी जा रही है। नगर पर्षद चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि शहर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे ठीक हैं, कुछ जगहों पर कैमरे के तार इत्यादि टूटे हैं, जिसे ठीक कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें