सोनुवा थाना क्षेत्र के कुदाबुरु गांव के पास नहर निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी समेत पांच वाहनों को आग के हवाले करने के मामले में सोनुवा थाना में मंगलवार को भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जीवन कंडूलना व उसके 25 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मंगलवार सुबह सोनुवा पुलिस ने वाहन चालकों से घटना के बारे में पूछताछ की। इस दौरान चक्रधरपुर के डीएसपी सकलदेव राम भी सोनुवा थाना पहुंच मामले की जानकारी ली। मामले में सोनुवा थाना में कांड संख्या 2/18 में माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडूलना व उसके साथियों पर देशद्रोह, सरकारी कार्यों को बाधित करने, हथियार का भय दिखाकर दहशत पैदा करने आदि मामलों में केस दर्ज किया है।
वहीं, घटना के बाद से ही क्षेत्र में एलआरपी तेज कर दी गई है। एलआरपी में जिला पुलिस के अलावा झारखंड जगुवार, सीआरपीएफ और आईआरबी के जवानों को शामिल किया है।