चक्रधरपुर से महादेवशाल तक कई जगहों पर लगेगा शिविर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के नकटी पंचायत भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया...
बंदगांव। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नकटी पंचायत भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में महिलाएं पहुंची। मगर मंइयां सम्मान योजना का साइड नहीं खुलने के कारण एक भी फॉर्म का अपलोड नहीं हो सका। जिससे नकटी पंचायत के दुर्गम तथा जंगल क्षेत्र से आए महिलाओं में काफी आक्रोश था। सभी महिलाएं विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं 20 सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंकों के पास पहुंचे एवं शिकायत की। सारी समस्याओं को जानने के बाद मिथुन गागराई ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान के लिए विधायक सुखराम उरांव से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा साइड खुलने में जो भी परेशानी हो रही है वह कल तक दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।