Brother Murders Sister-in-Law and Brother Over Land Dispute in Sundergarh भाई ने जमीन विवाद को लेकर किया भाई-भाभी की हत्या, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBrother Murders Sister-in-Law and Brother Over Land Dispute in Sundergarh

भाई ने जमीन विवाद को लेकर किया भाई-भाभी की हत्या

सुन्दरगढ़ जिले के चिरुबेड़ा गांव में भाई ने जमीन विवाद को लेकर भाभी और भाई की हत्या कर दी। आरोपी नामजंग मुंडा ने तेज धार हथियार से हमला किया। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 7 Oct 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
भाई ने जमीन विवाद को लेकर किया भाई-भाभी की हत्या

राउरकेला।सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सारंडा जंगल के बीहड़ मानको के चिरुबेड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाभी और भाभी की हत्या कर दी है। घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। पुलिस सोमवार को दम्पत्ति का शव जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मंगलवार को आरोपी नामजंग मुंडा(35) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक चिरुबेड़ा गांव निवासी नामजंग मुंडा (35) का अपने भाई एनेम मुंडा (57) के साथ जमीन विवाद था। जमीन विवाद को लेकर नामजंग मुंडा शनिवार की देर रात्रि तेज धार हथियार से अपने भाई पर सोये में हमला कर दिया, इसी दौरान उसकी पत्नी शोभा मुंडा(50) की भी जग गई और पति को बचाने के लिए आगे आई तो नामजंग मुंडा ने दोनों की हत्या कर दी।

रविवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिसरा थाना में दी। सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस गांव पहुंची और दम्पत्ति का शव जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी नामजंग मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने पुछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी नामजंग मुंडा को जेल भेज दिाय है। वहीं आरोपी ने पुलिस के सामने जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बात कबुल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।