भाई और भाभी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, केस दर्ज
गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने भाई...

गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने भाई और भाभी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी युवक मुकेश नायक फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी बारा नायक और उसके छोटे भाई मुकेश नायक के बीच सोमवार की सुबह पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इसको लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा होने लगा। इसी दौरान बारा नायक की पत्नी बीचबचाव करने पहुंची तो देवर मुकेश ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में महिला का सिर फट गया। वहीं मुकेश ने अपने भाई बारा नायक पर भी डंडे से हमला किया और फरार हो गया। ग्रामीण मुंडा मंदाता नायक घायलों को अस्पताल लेकर आए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।