ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचक्रधरपुर में ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या

चक्रधरपुर में ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा स्थित बाबा ईंट भट्ठा में शुक्रवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर...

चक्रधरपुर में ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 17 Apr 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा स्थित बाबा ईंट भट्ठा में शुक्रवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं। इससे पहले भी इस ईंट भट्ठा में अपराधियों द्वारा बाइक को आग के हवाले कर दिया गया था। इस इलाके में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का दबदबा है, जिस कारण घटना के पीछे उग्रवादियों का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे दो हथियार बंद अपराधी बाइक से ईंट भट्ठा में घुसे। इसके बाद बदमाशों ने मजदूर से भट्ठा मालिक का मोबाइल नंबर मांगा। मजदूर ने कहा कि उसके पास मालिक का नंबर नहीं है। जब मजदूर कराईकेला थाना क्षेत्र के भालुपानी गांव निवासी बोयो लुगुन (40) को अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने करीब दो राउंड फायरिंग की। मजदूर को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। ईंट भट्ठा में शाम को काम बंद कर अधिकतर मजदूर घर चले गये थे, जबकि करीब आधा दर्जन मजदूर वहीं पर रात में भी काम कर रहे थे। जैसे ही फायरिंग की आवाज आई, सभी मजदूर जान बचा कर इधर-उधर भाग खड़े हुए। अपराधियों के भागने के बाद कुछ मजदूर साहस कर पुन: ईंट भट्ठा में लौटे और बोयो लुगून के गोली लगे जख्म पर गमछा से बांछ दिया। इसके बाद इसकी सूचना एमबुलेंस को दी। अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस ईंट भट्ठा पहुंची, जहां से मजदूर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बोयो लुगून को दो गोलियां लगने की बात कही जा रही है। हलांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि अपराधियों ने कितनी गोली मारी है। केरा गांव के जिस ईंट भट्ठा में अपराधियों द्वारा मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई है, इस इलाके में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का मोदी दस्ता सक्रिय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें